सीवान, जुलाई 7 -- गोपालपुर/हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रविवार को दसवीं मुहर्रम यानी आशूरा के दिन विभिन्न गांवों में ताजिया एवं अन्य झांकियों के साथ मुस्लिम समुदाय ने जुलूस निकाला। जुलूस में ढोल ताशे बजाते हुए नौजवान लड़कों का झुंड आगे आगे चल रहा था। वहीं ताज़िए के साथ मातम करते हुए अन्य बच्चे बूढ़े व जवान पीछे की तरफ साथ साथ चलते नजर आए। साथ में हाथों में अलम थामे नौजवान उनके आगे चल रहे थे। वैसे तो हुसैनगंज प्रखंड के सभी गांवों में मोहर्रम मनाया जाता है किंतु हुसैनगंज एवं गोपालपुर में शिया समुदाय की बहुलता के कारण मुहर्रम का आकर्षण अधिक होता है। हुसैनगंज में सर्वप्रथम फाजिलपुर से बड़ा ताजिया व छोटा ताजिया का आगमन हुआ। जिसके बाद हुसैनगंज के विभिन्न मुहल्ले व गड़ार समेत आसपास के गांवो से जुलूस निकलना शुरू हुआ। हुस...