देवरिया, दिसम्बर 27 -- मदनपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सेतु निगम, पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ राप्ती नदी तट पर पुल निर्माण के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। जिससे पुल के बनाये जाने की कवायद तेज हो गई है। करीब एक सप्ताह में कार्य शुरु होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसको लेकर लोगों में हर्ष है। शुक्रवार को राप्ती नदी तट स्थित मोहरा-बैरियां घाट पर सेतु निगम, पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों के अलावा बरहज और गोरखपुर जनपद के चिल्लूपार विधानसभा के जनप्रतिनिधि अन्य लोगों के साथ बनाये जाने वाले पुल के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। तकनीकी टीम के घंटों माथापच्ची के बाद मोहरा गांव स्थित टेढ़वा बंधा के निकट जाने वाले खड़ंजा मार्ग के सीध में पुल बनाये जाने के लिए भूमि का चिंहांकन किया गया। अध...