जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- मोहरदा क्षेत्र में पांच करोड़ लीटर प्रतिदिन (50 एमएलडी) क्षमता के इंटीग्रेटेड सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (आईएसटीपी) का निर्माण मई माह से शुरू होगा। यह परियोजना दो चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण के लिए लगभग 7 करोड़ रुपये एवं दूसरे चरण में 40 करोड़ रुपये निधि आवंटित की गई है। अधिसूचना के अनुसार, आईएसटीपी की प्रस्तावित योजना सितंबर 2024 में प्रारंभ होनी थी, परंतु प्रशासनिक प्रक्रियाओं में देरी के कारण इससे विलंब हुआ। अब लागत और आवश्यक स्वीकृतियां मिलने के बाद निर्माण कार्य मई से तेज गति से शुरू होगा। पहले चरण में प्लांट की बुनियादी निर्माणशील क्रियाएं जैविक ट्रीटमेंट टैंकों, प्राथमिक सेटलमेंट टैंकों एवं पंपिंग स्टेशन की आधारशिला पर खर्च 7 करोड़ रुपये से काम किया जाएगा। दूसरे चरण में शहरी सीवरेज नेटवर्क के विस्तारीकरण, ...