जमशेदपुर, जुलाई 2 -- जमशेदपुर। बुधवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में मोहरदा जलापूर्ति योजना की प्रगति को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जुस्को परियोजना के परामर्शदाता, इंजीनियरिंग विंग के अधिकारी और संबंधित विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए।बैठक में योजना की विभिन्न घटकों की विस्तार से समीक्षा की गई और कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने हेतु कई दिशा-निर्देश दिए गए। उपनगर आयुक्त ने सबसे पहले इंटकवेल के निर्माण कार्य को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया ताकि कच्चे जल की सतत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।उन्होंने एप्रोच ब्रिज के निर्माण को सुरक्षा और लॉजिस्टिक के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कार्य में तेजी लाने और शीघ्र पूरा करन...