जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- गुरुवार को जेएनएसी के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में टाटा यूआईएसएल और परामर्शदाता संस्था के साथ मोहरदा जलापूर्ति योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इसमें सहायक अभियंता, विशेष पदाधिकारी और परामर्शी मौजूद रहे। बैठक में जलापूर्ति व्यवस्था को आधुनिक और सुदृढ़ बनाने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। तय किया गया कि मोहरदा जलशोधन संयंत्र (डब्लूटीपी) की क्षमता बढ़ाकर 50 एमएलडी की जाएगी। इसके साथ ही एक समर्पित राइजिंग लाइन बिछाई जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) अंतर्गत बिरसानगर में नया ईएसआर (एलिवेटेड सर्विस रिजर्वर) बनाया जाएगा। पुराने जीएसआर (ग्राउंड सर्विस रिजर्वर) को मजबूत किया जाएगा। जल ढांचा सुरक्षा पर जोर देते हुए ईएसआर के चारों ओर बाउंड्री वॉल बनाने, परिसर में पौधरोपण व सौंदर्यीकरण कराने और पूर...