जौनपुर, सितम्बर 6 -- जौनपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग की ओर से शुक्रवार को क्विज प्रतियोगिता एवं मोटे अनाज आधारित विशेष प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में संतुलित व शुद्ध आहार के महत्व को रेखांकित करना रहा। इस वर्ष की थीम रही- इट राईट फार बेटर लाईफ, बेहतर जीवन के लिए सही खानपान। क्विज प्रतियोगिता में वंदना यादव, रुचि प्रजापति व कंचन यादव की टीम विजेता रही। वहीं, मोटे अनाज प्रतियोगिता में हिमांशी यादव ने प्रथम, समरीन व शगुन ने द्वितीय, अंजली पाल ने तृतीय तथा प्रिया गुप्ता ने सांत्वना पुरस्कार जीता। निर्णायक मंडल में डॉ. रजिया खान, डॉ. विवेक सिंह और अनुराधा गुप्ता शामिल रहीं। प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि स्वस्थ जीवन की नींव शुद्ध और संतुलित आहार ह...