जौनपुर, फरवरी 16 -- जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ अंसारी का शनिवार की सुबह एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। जानकारी होते ही कालेज में लोगों ने शोक जताया। महाविद्यालय में शोकसभा कर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि मोहम्मद यूसुफ हमेशा कॉलेज की सभी संस्थाओं के प्रति समर्पित भाव के साथ अपना योगदान देते रहें। लायंस क्लब की बैठक आज जौनपुर। लायन्स क्लब इन्टरनेशनल मंडल 321ई की सत्र 2024-25 की तृतीय कैबिनेट बैठक 16 फरवरी को होटल रिवर व्यू जौनपुर में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बलबीर सिंह बग्गा की अध्यक्षता में 11 बजे से की जाएगी। बैठक में मंडल के लायन्स क्लबों द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की समीक्षा करते हुए आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। कैबिनेट...