नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- भारतीय टी20 सेटअप से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी कर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर समेत कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादवका ध्यान अपनी ओर खींचा है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले अगर टी20 क्रिकेट में भारतीय पेस अटैक की बात करें तो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अलावा टीम में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के रूप में तीन प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। लगातार अच्छा परफॉर्म करने और कड़ी मेहनत के बावजूद मोहम्मद सिराज टीम से बाहर इसलिए हैं कि वह बैटिंग में इतना योगदान नहीं दे सकते जितना हार्षित काबलियत रखते हैं। मगर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में बताया कि कैसे वह अपनी गेंदबाजी से अकेले दमपर मैच पलटने का मद्दा रखते हैं। मुंबई ...