नई दिल्ली, जुलाई 1 -- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली जैसा काम शुरू किया है। सिराज भी रेस्टोरेंट बिजनेस में उतर गए हैं। उन्होंने हैदराबाद शहर में अपना पहला रेस्टोरेंट खोला है, जिसका नाम जोहारफा है। जोहारफा में मुगलई, पारसी, अरबी और चीनी व्यंजन परोसे जाएंगे। सिराज इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में दो शिकार किए थे। 31 वर्षीय सिराज ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ''जोहारफा मेरे दिल के काफी करीब है। हैदराबाद शहर ने मुझे पहचान दी और अब इस रेस्टोरेंट के जरिए मैं शहर को कुछ लौटाना चाहता हूं। यहां लोगों को घर जैसा खाना परोसा जाएगा।'' अनुभवी शेफों की एक टीम द्वारा संचालित रेस्टोरेंट के बारे में सिराज ने कहा कि जोहरफा पारंपरिक खाना पक...