नई दिल्ली, जुलाई 13 -- भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को काफी परेशान कर रहे हैं। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में दो शिकार करने वाले सिराज ने मैच के चौथे रविवार को लंच से पहले दूसरी पारी में दो विकेट हासिल किए। 31 वर्षीय पेसर ने SENA टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में इरापल्ली प्रसन्ना को पछाड़ दिया है। सिराज 81 विकेटों के साथ लिस्ट में नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं। पूर्व स्पिनर प्रसन्ना ने SENA देशों के अंदर टेस्ट में 78 विकेट झटके। बता दें कि क्रिकेट में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को SENA देश कहा जाता है। प्रसन्ना को पीछे छोड़ने के बाद सिराज के निशाने पर अब पूर...