नई दिल्ली, अगस्त 2 -- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट में 4 विकेट हॉल लेकर धमाल मचाया। उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ना सिर्फ मैच में वापसी करने में कामयाब रही, बल्कि सिराज ने अपने इंटरनेशनल करियर में 200 विकेट का आंकड़ा भी छुआ। मोहम्मद सिराज के नाम इसी के साथ एक और बड़ी उपलब्धि लग गई है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए हैं। यह भी पढ़ें- IND vs ENG सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज; सिराज टॉप पर जी हां, सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर काफी लंबा रहा था। उन्होंने रनों का अंबार लगाने के साथ-साथ अपनी फिरकी के जाल में भी खूब बल्लेबाजों को फंसाया है। मास्टर ब्लास्टर के न...