नई दिल्ली, जुलाई 4 -- भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया। उन्होंने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में अहम भूमिका निभाई। एजबेस्टन में खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 407 रन बनाए। भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बढ़त मिली। इंग्लैंड के सभी विकेट आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने लिए। आकाशदीप को चार विकेट मिले। सिराज ने कुछ ओवरों के अंदर ही इंग्लैंड की पारी के अंतिम तीन विकेट भी चटकाए। मोहम्मद सिराज इंग्लैंड में अमर सिंह, चेतन शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा के बाद पांच विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्मद सिराज ने 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट लिए। सिराज ने जैक क्रॉउली, जो रूट और बेन स्टोक्...