नई दिल्ली, अगस्त 1 -- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक स्पेशल दोहरा शतक पूरा कर लिया है। मोहम्मद सिराज उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 या इससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। सिराज ने शुक्रवार 1 अगस्त को अपने इंटरनेशनल करियर का 200वां विकेट प्राप्त किया। उन्होंने लंदन के केनिंगटन ओवल में जारी पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप आउट कर 200वीं सफलता हासिल की। मोहम्मद सिराज भारत के 25वें ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 या इससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि, सिराज की ओर से मियां मैजिक का अभी इंतजार है। सिराज इस बॉलिंग अटैक के लीडर हैं, क्योंकि जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे, जबकि आकाश दीप ...