नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- भारतीय टी20 टीम में जगह ना बना पाने वाले मोहम्मद सिराज इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट में पसीना बहा रहे हैं। शुक्रवार 12 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ हुए मुकाबले में मोहम्मद सिराज हैदराबाद की ओर से खेले। इस मैच में तीन विकेट लेकर उन्होंने हैदराबाद की जीत में अहम भूमिका निभाई और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। सिराज ने इस मैच में 3.5 ओवर गेंदबाजी की जिसमें महज 17 रन खर्ज कर 3 विकेट चटकाए, उन्हें इस धुआंधार परफॉर्मेंस के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से नवाजा गया। इस अवॉर्ड को लेने पहुंचे मोहम्मद सिराज ने कुछ ऐसा कर दिया कि हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है। यह भी पढ़ें- गिल-सैमसन की बहस ठीक...मगर कोई इस 'मैच विजेता' खिलाड़ी की बात क्यों नहीं कर रहा? मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद...