नई दिल्ली, अगस्त 4 -- मोहम्मद सिराज.यह वो नाम है जो इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के खत्म होते-होते काफी बड़ा हो गया है। मोहम्मद सिराज इस सीरीज में एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने सभी 5 मैच खेले हैं। हालांकि सीरीज में किसी भी मौके पर उन्होंने ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि वह थके हुए हैं। ना वर्कलोड की टेंशन ना कोई थकावट, वह हर गेंद पर अपना शत प्रतिशत देते नजर आए। यही वजह है कि उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। वह इस IND vs ENG टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 20 विकेट लेने के साथ-साथ सबसे ज्यादा गेंदें डालने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। जी हां, इस सीरीज में मोहम्मद सिराज 1000 से अधिक गेंदें डाल चुके हैं। यह भी पढ़ें- रूट से पोंटिंग के रिकॉर्ड को खतरा, देखें सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकने वाले 5 प्लेयर अभी तक खेले 5 टेस्ट मैचों में मोहम्मद सिराज 1088 ग...