एटा, सितम्बर 30 -- पैंगबर मोहम्मद साहब पर युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडयो वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद पर एकत्रित होने लगे और कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध जताया। मामले की जानकारी पुलिस को लगी। जानकारी मिलते ही सीओ, एसएचओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित लोगों को समझाया और कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी को पकड़ लिया है। जलेसर निवासी अनमोल अग्रवाल की बाजार में कपड़े की दुकान है। बताया जा रहा है कि दुकान पर मुस्लिम समाज का युवक काम करता है। दोपहर करीब दो बजे दोनों में आपस में बहस हो गई। बहस के दौरान मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी करते हुए युवक ने वीडियो बना ली। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसमें वह मोहम्मद सा...