मुंगेर, सितम्बर 6 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जफर अहमद के आवास पर जलसा सिरतुननबी का आयोजन किया गया। जिसमें खानकाह रहमानी से आए हुए उलेमा मुफ्ती एजाज रहमानी ने कहा कि इस्लामिक तारीख के अनुसार 1500 साल पहले हमारे नबी आज के ही दिन इस संसार में आए थे। इसलिए हमलोग नबी के आने की खुशी में ईद मिलाद-उन-नबी मनाते हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का इस संसार में आने का कोई ना कोई मलतब होता है। । मोहम्मद साहब ने शांति, सच्चाई एवं ईमान की राह दिखाई थी। इंसान को चाहिए की अच्छे कर्म करते रहे, जिससे कि समाज को फायदा मिलता रहे। इस्लाम धर्म लोगों की भलाई, एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करना सिखाता है। इस अवसर पर मौलाना अब्दुल्लाह बुखारी, एहतेशाम आलम, खालिद शम्स, सैयद हयात आलम, प्रो. जहांगीर आलम,मो काएनात,मो ...