जौनपुर, सितम्बर 16 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद गौराबादशाहपुर कस्बा के बमैला मुहल्ले में सोमवार की रात जलसा सीरतुन्नबी का आयोजन किया गया। उलेमाओं ने तकरीर की और शायरों ने नबी की शान में नातपाक पेश किया। मुल्क की तरक्की और अमनो अमान की दुआ के साथ जलसे का समापन हुआ। जलसे को खेताब करते हुए मौलाना दिलशाद ने कहा कि अल्लाह के पैगम्बर मुहम्मद साहब ने पूरी दुनिया को आपसी भाईचारे का संदेश दिया। मौलाना हुज्जतुल इस्लाम ने कहा कि नबी के सीरत पर चलकर ही हमें कामयाबी मिल सकती है। शायर मायल चंदौली, शहनशाह मिर्जापुरी, अर्शी इमामपुरी, पैगाम शिराजी, फहमी इमामपुरी, शादाब आजमी ने नात शरीफ पेश किया। जलसा की सदारत मौलाना आबिद रजा तथा नेजामत साजिद अब्बास ने किया। जलसा कमेटी के साजिद अब्बास, अकबर, सुफियान, फखरेआलम, शमशाद हुसैन, असद अब्बास, महकश, महशर अन्य...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.