मेरठ, अक्टूबर 7 -- मेरठ। दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी सोमवार को मेरठ आए। मस्जिद रशीदिया में तीन दिवसीय दीनी कार्यक्रम एवं तरबीयत कैंप के समापन में शिरकत की। तकरीर में उन्होंने मोहम्मद साहब के तरीके पर अमल करते हुए जिंदगी गुजारने पर जोर दिया। आयोजन मुतवल्ली जाने आलम ने कराया। शहर काजी डॉ. जैनुस सालिकीन सिद्दीकी, मौलाना शाह आलम, मुफ्ती रशीद, मस्जिद रशीदिया के इमाम मुफ्ती एजाज, मौलाना खुर्शीद, जैनुर राशिद्दीन सिद्दीकी, मौलाना कारी सलमान कासमी, हाजी शीराज रहमान, मोहम्मद आदिल फरीदी, मौलाना आलम, कारी अनवार, हाजी सिराज, मौलाना नसीब, मौलाना अब्बास, हाजी जफर खान, गजनफर अल्वी, शहजाद अल्वी रहे। कैंप का आयोजन हजरत मौलाना शाह आलम गोरखपुरी की निगरानी में हुआ। करीब 400 उलेमा ने हिस्सा लिया। 200 उलेमा को सम्मानित किया गया। कार्यक...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.