हरिद्वार, सितम्बर 5 -- गांव धनपुरा में अल्लाह के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब (स.) के जन्मोत्सव पर शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगो ने जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम के साथ निकाला। जुलूस में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान अल्लाह और उसके पैगम्बर मोहम्मद साहब की याद में नाते पाक और नारे लगाकर जुलूस का आगाज किया। जुलूस के दौरान रास्तों में लंगर आदि का भी पुख्ता इंतजाम रहा। इस दौरान मोहम्मद साहब के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। गांव धनपुरा, घिससुपुरा, पदार्था, कटारपुर, चांदपुर, फेरुपुर आदि गांव से ईदमिलादुन्नबी के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी धूमधाम के साथ निकाला गया। जुलूस विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए स्थानीय सदर जामा मस्जिद धनपुरा पहुंचकर सलातो-सलाम व दुआ के साथ चादर लेकर कलियर शरीफ के लिए रवाना हुआ। अंजुमन इस्लामिया के तत...