लखनऊ, अगस्त 30 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता नबी पाक की जिन्दगी तमाम इंसानों के लिए मार्गदर्शक है, वह सारे जहां के लिए रहमत बनाकर भेजे गए। उन्होंने पूरी दुनिया को तौहीद व रिसालत और अमन व सलामती का पैगाम दिया। ये बातें दारूल उलूम फंरगी महल के अध्यापक मुफ्ती अतीकुर्रहमान ने कहीं। वह दारूल उलूम फरंगी महल में इस्लामिक सेन्टर आफ इण्डिया के अन्तर्गत हो रहे 12 दिवसीय जलसा सीरतुन्नबी व सीरते सहाबा व तहफ्फुजे शरीअत के छठे जलसे में बोल रहे थे। मौलाना अतीकुर्रहमान ने कहा कि खुदा पाक ने नबी पाक को जो शरीअत दी है, वह कयामत तक बाकी रहने वाली शरीयत है। शरीअत-ए-इस्लामी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हर क्षेत्र और हर देश के लोगों के लिए सामान्य है। इसी बिना पर नबी पाक को आखिरी रसूल घोषित किया गया। नबी पाक ने शरीयत को ऐसी मुकम्मल शरीअत बनाया गया जिसमें अब कोई बदलाव...