जमशेदपुर, नवम्बर 16 -- जमशेदपुर एफसी के युवा फॉरवर्ड मोहम्मद सनन ने अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल किया है। 21 वर्षीय सनन को पहली बार भारतीय पुरुष सीनियर फुटबॉल टीम की 23 सदस्यीय ट्रैवलिंग स्क्वाड में जगह मिली है, जो 18 नवंबर को ढाका (बांग्लादेश) में होने वाले एएफसी एशियन कप 2027 (सऊदी अरब) क्वालिफायर्स के ग्रुप-सी मुकाबले के लिए रवाना होगी। यह पहला अवसर है जब सनन को आधिकारिक रूप से सीनियर राष्ट्रीय टीम की सूची में शामिल किया गया है। इससे पहले वे थाईलैंड में हुए अंडर-23 फ्रेंडली मैचों में टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जिसके बाद उन्हें सीनियर टीम कैंप में बुलाया गया था। इस सीजन क्लब और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। उन्होंने दोहा में हुए एएफसी U-23 क्वालिफायर्स और इराक के खिलाफ फ्रेंडली मैचों में प्रभावश...