नई दिल्ली, फरवरी 20 -- भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का जीत के साथ आगाज किया है। शुभमन गिल की 101 रन की पारी और मोहम्मद शमी (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने बांग्लादेश के 229 रन के लक्ष्य को चार विकेट पर 231 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को जीत के बाद मुकाबले के दौरान आये उतार चढ़ाव और फील्डिंग की कमियों पर बात करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने खुद को परिस्थितियों के अनुरूप अच्छी तरह ढाल लिया। रोहित ने मैच जीतने के बाद पुरस्कार सम्मेलन में कहा, '' आपको हर मैच से पहले आत्मविश्वास से भरा रहना होगा। मैच के दौरान हर स्थिति के लिए तैयार रहना पड़ता है। एक टीम के तौर पर मुझे लगता है कि हमने परिस्थितियों में खुद को अच्छी तरह से ढाल लिया। '' मैच के दौरान आये उतार चढ़ाव प...