नई दिल्ली, अगस्त 28 -- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेलने वाले मोहम्मद शमी को एशिया कप 2025 के स्क्वॉड में नहीं चुना गया है। लगातार बड़े टूर्नामेंट और सीरीज में उनको नजरअंदाज किए जाने के बाद शमी के रिटायरमेंट पर सवाल उठ रहे हैं। जब यह सवाल मोहम्मद शमी से किया गया तो उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह यह कहकर बंद करवा दिया कि मुझे बताएं कि मैं किसके जीवन का पत्थर बन गया हूं जो आप चाहते हैं कि मैं रिटायर हो जाऊं? शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, वह 9 विकेट के साथ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे। यह भी पढ़ें- सहवाग के बेटे आर्यवीर में दिखा पिता जैसा अंदाज, DPL के डेब्यू मैच में मचाया धमाल शमी ने न्यूज 24 से कहा, "अगर किसी को दिक्कत है तो मुझे बताएं कि क्...