नई दिल्ली, फरवरी 20 -- भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में दमदार गेंदबाजी की। इस मुकाबले में जैसे ही उनको तीसरी सफलता मिली, वैसे ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 200 विकेट लेने का कीर्तिमान उन्होंने अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, मैचों के हिसाब से देखें तो मिचेल स्टार्क भारतीय पेसर शमी से आगे हैं। शमी भारत के पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे कम मैचों में 200 विकेट वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में निकाले हैं। मोहम्मद शमी ने जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ 43वें ओवर की चौथी और अपने कोटे के 8वें ओवर में अपनी तीसरी सफलता मैच की हासिल की तो इसी के साथ उन्...