नई दिल्ली, मई 13 -- भारतीय टेस्ट टीम पिछले कुछ समय से बड़े बदलाव से गुजर रही है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप किए जाने के बाद से अश्विन, रोहित और कोहली ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास ले लिया है, ऐसे में भारतीय टेस्ट टीम को संभालने की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों पर आ गई। सबसे सीनियर खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ही बचे हुए हैं। कोहली-रोहित के संन्यास लेने के बाद शमी के रिटायरमेंट को लेकर भी काफी चर्चा हो रही। हालांकि तेज गेंदबाज अपने संन्यास को लेकर चुप्पी तोड़ी है और हिंट दिया है कि उनका संन्यास को लेकर अभी कोई विचार नहीं है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए संन्यास की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। शमी ने लिखा, ''बहुत अच्छा ...