संभल, मार्च 8 -- जिला संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें डॉ. नाजिम ने कहा कि मोहम्मद शमी भारतीय गेदबाज पहले देश का बेटा है। देश के लिए अपना पसीना बहाता है। वह एक तेज गेदबाज है। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। जिसकी वजह से जिस दिन मैंच होता है। तो रोजा छूट जाता है। उन्होंने कहा कि यह चर्चा का विषय नहीं होना चाहिए। मौलानाओं को ऐसे बयानों से बचना चाहिए। वह दीन की बात कौम को समझाये। आप जैसे उलैमा अपनी शोहरत बढ़ाने के लिए ऐसा करते हैं। जोकि अफसोस का विषय है। उन्होंने कहा कि शमी देश की आन बान शान है। ऐसी टिप्पणी से परहेज किया जाना चाहिए। बैठक में मास्टर सफदर अल्वी, यासीन अली, मोहसिन अली, कमांडर अली, शान मोहम्मद, मोहम्मद उमर, साकिब अली, मास्टर अब्दुला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...