नई दिल्ली, फरवरी 1 -- भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल टीम में मोहम्मद शमी की वापसी से खुश हैं और उन्होंने हिंट दिया है कि आगामी मैचों में तेज गेंदबाज की वापसी हो सकती है। मोहम्मद शमी करीब 14 महीने बाद हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हुए। हालांकि इस मैच में वह फीके नजर आए और कोई विकेट नहीं हासिल कर सके। उन्होंने तीन ओवर में 25 रन खर्च किए थे। हालांकि शमी को अगले मैच में आराम दे दिया गया था, जिसके कारण उनकी फिटनेस को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे। मोहम्मद शमी ने इससे पहले वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत के लिए खेला था। भारत के गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''शमी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, वॉर्म-अप में वह अच्छा दिख रहा है। उसे अगले मुकाबल...