नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- रविचंद्रन अश्विन ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि खिलाड़ियों और सिलेक्टर्स के बीच स्पष्टता होनी चाहिए। हाल ही में मोहम्मद शमी को लेकर एक विवाद सामने आया है, जिसमें चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि मोहम्मद शमी का फिटनेस अपडेट उनके पास नहीं है, जबकि शमी ने कहा था कि सिलेक्टर्स को फिटनेस की जानकारी वो खुद तो देंगे नहीं, क्योंकि वे एनसीए (अब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) से फिट होकर लौटे थे। मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था। अश्विन ने अनुरोध किया है कि खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं के बीच कन्फ्यूजन और गलतफहमी न हो, इसके लिए स्पष्ट बातचीत होनी चाहिए। शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया। चीफ सिलेक्टर न...