नई दिल्ली, मई 5 -- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है। सोमवार को शमी को एक ईमेल आया है, जिसमें उनसे एक करोड़ रुपये की मांग की है और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की वॉर्निंग दी गई है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय आईपीएल खेल रहे हैं और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर को भी धमकी भरे ईमेल मिले थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईमेल में कहा गया है कि अगर उन्हें मांगी हुई राशि नहीं मिलती है तो शमी को मार दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबित शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने ईमेल देखने के बाद अमरोहा के एसपी को इस बारे में सूचना दी है। उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है और सख्त से सख्त ऐक्शन लेने के लिए कहा है। ये ईमेल रविवार (4 मई) को आई है। रिपोर्ट के मुताबिक राजपुत सिंधर नाम से शम...