अमरोहा, मई 6 -- अमरोहा, संवाददाता। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। मेल में एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रकम न देने पर गोली मारकर हत्या की चेतावनी दी गई है। इस धमकी के बाद शमी और उनके परिजन दहशत में हैं। उनके भाई मोहम्मद हसीब की शिकायत पर सोमवार को साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। फिलहाल शमी आईपीएल में व्यस्त हैं और हैदराबाद में मौजूद हैं। पुलिस मेल आईडी को ट्रेस कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर शमी के पैतृक गांव सहसपुर अलीनगर स्थित फार्महाउस पर निगरानी बढ़ा दी गई है। शमी के भाई मोहम्मद हसीब के मुताबिक, रविवार को उन्होंने शमी की मेल आईडी चेक की तो 'राजपूत सिंधर' नाम की आईडी से भेजा गया धमकी भरा मेल मिला। मेल में बेंगलुरु निवासी एक व्यक्ति प्रभ...