नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- बंगाल के कोच और भारत के पूर्व ऑलराउंडर लक्ष्मीरतन शुक्ला ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में नहीं चुने जाने की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अपने महत्व को साबित करने के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज को किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। शमी ने गुजरात के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में बंगाल की 141 रन की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई है। शुक्ला का बयान उसी मैच के बाद आया है। मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे और टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया था। इसे लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि घरेलू सीजन अभी शुरू ही हुआ है, इसलिए पहले ये देखना होगा कि क्या शमी पूरी तरह फिट हैं। उसके जवाब में शमी ने सवाल उठाया था कि अगर वह रणजी ट्रॉफी के लिए फिट हैं तो वनडे के लिए क्यों नहीं। रणजी मैच में शमी के शानदा...