नई दिल्ली, फरवरी 9 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की नजरें विकेटों का दोहरा शतक पूरा कर मिचेल स्टार्क के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी। शमी के नाम ODI क्रिकेट में अभी तक 196 विकेट हैं, अगर वह आज इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 4 विकेट लेते हैं तो वह इस फॉर्मेट में अपने 200 शिकार पूरे कर लेंगे। गेंदों के हिसाब से वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम है। यह भी पढ़ें- इन 2 खिलाड़ियों को टेस्ट करना जरूरी, रोहित प्लेइंग XI में कर सकते हैं बड़े बदलाव ODI क्रिकेट में अभी तक 244 शिकार करने वाले मिचेल स्टार्क ने 200 विकेट पूरा करने के लिए कुल 5240 गेंदें ल...