नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पिछले कई महीनों से सभी फॉर्मेट में नजरअंदाज किया जा रहा है। सिलेक्टर्स ने उनकी फॉर्म और फिटनेस पर चिंता जताई है। शमी ने मार्च 2025 के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला। हालांकि, शमी पूरी तरह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की प्लानिंग से बाहर नहीं हुए हैं। एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि शमी का टाइम आएगा। मार्च 2026 में टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारत का फोकस वनडे क्रिकेट पर शिफ्ट होगा। ऐसे में शमी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं। 2027 में वनडे वर्ल्ड कप होना है। वह 2023 में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट (24) लेने वाले गेंदबाज थे।'अगर ऐसा हो तो हैरान मत होना' एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि 35 वर्षीय शमी क...