नई दिल्ली, मार्च 22 -- पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 के अलावा तीन वनडे मैच आयोजित होंगे। न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है। पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम जैसे खिलाड़ी टी20 स्क्वॉड में नहीं हैं। सलमान आगा सबसे छोटे फॉर्मेट में पाकिस्तान की कमान संभाल रहे हैं। पाकिस्तान के वनडे स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों ने हाल ही में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। प्रैक्टिस के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं। दरअसल, विकेटकीपर-बल्लेबाज रिजवान ने नसीम का फोन तोड़ जाला। रिजवान ने प्रैक्टिस के समय एक झन्नाटेदार सिक्स जड़ा, जो बाउंड्री के पार जाकर नसीम के फोन पर लगा। गेंद लगने से नसीम के फो...