देवघर, अगस्त 1 -- मधुपुर। स्थानीय पनाह कोला रोड स्थित दत्ता चेरिटेबल परिसर में महान गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर पैगाम के बैनर तले सांस्कृतिक कार्यक्रम तुम मुझे यूं भुला न पाओगे आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री प्रतिनिधि अकदस हसन अंसारी, रेडक्रॉस सोसाइटी के चैयरमेन अरूण गुटगुटिया, कांग्रेस नेत्री शबाना खातून, जेएमएम नगर अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन उर्फ बीके, प्रसाद चटर्जी, कमेटी के अध्यक्ष राजेश किशोर, सचिव राशिद खान, कोषाध्यक्ष मिन्हाज राही, मोहम्मद शाहिद उर्फ फेकू, समेत पैगाम के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी ने मोहम्मद रफ़ी की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार ने किया। स्थानीय गायक कलाकार मिनहाज राही और मुन्ना आरिफ ने रफी के यादगार गी...