नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- Asia Cup 2025 मैच में पाकिस्तान की टीम को मिली हार को ना सिर्फ पाकिस्तान की टीम पचा पा रही है, बल्कि उसके पूर्व क्रिकेटर भी इस हार से दुखी हैं। यही कारण है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ (पूर्व में यूसुफ योहाना) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को एक टीवी चैनल पर सरेआम गाली दी। विवाद बढ़ता देख माफी मांगने की बजाय मोहम्मद यूसुफ ने एक नए विवाद को जन्म देने का काम किया है और गड़े मुर्दे उखाड़ने की कोशिश की है। इस मामले में यूसुफ ने इरफान पठान को खींचने की कोशिश की है। पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज कहे जाने वाले मोहम्मद यूसुफ ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "मेरा इरादा किसी भी ऐसे खिलाड़ी का अनादर करने का नहीं था जो अपने देश के लिए पूरे जोश और लगन से खेलता है, लेकिन जब इरफान पठान ने कहा कि शाहिद खान अफरीदी कुत...