नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- एशिया कप 2025 ट्रॉफी को लेकर चल रहे ड्रामे के बीच एशियान क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को मोहम्मद यूसुफ का सपोर्ट मिल रहा है। खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदने के बाद सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। दरअसल, नकवी पाकिस्तान के होम मिनिस्टर भी हैं और उन्होंने पिछले दिनों भारत के खिलाफ खूब जहर उगला था। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल के बाद उनका ही बॉयकॉट कर दिया। जब भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी और मेडल लेने मंच पर नहीं आए तो नकवी अपने साथ ही ट्रॉफी ले गए और भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया। मोहसिन नकवी की इस हरकत का बीसीसीआई ने विरोध किया और उन्हें एसीसी के पद से हटाने की भी मांग की। हालांकि अब उनके पा...