नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार को सेना के साथ किसी भी तरह के तनाव से दूर रहने की चेतावनी दी है। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की पार्टी ने सैन्य अधिकारियों के खिलाफ नागरिक ट्रिब्यूनल में चल रही कानूनी कार्रवाइयों पर यह टिप्पणी की है। ये मुकदमे अंतरिम सरकार और सेना के बीच बढ़ते मतभेदों का कारण बन रहे हैं। पार्टी का मानना है कि यूनुस सरकार को सशस्त्र बलों के साथ मजबूत और सकारात्मक संबंध बनाए रखना बहुत जरूरी है। यह चेतावनी ढाका में यूनुस द्वारा राजनीतिक दलों के साथ बुलाई गई एक आपात बैठक के दौरान दी गई। बैठक का मकसद सैन्य कर्मियों पर मुकदमा चलाने के सरकारी फैसले को लेकर हो रहे दबाव और विवादों का समाधान करना था। बीएनपी ने कहा कि देश को संतुलित अवस्था में रहना चाहिए। हम कोई जोखिम ...