ढाका, फरवरी 25 -- बांग्लादेश में पिछले साल तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हुए उग्र छात्र आंदोलन में अगुवा रहे स्टूडेन्ट लीडर नाहिद इस्लाम ने मोदम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार से इस्तीफा दे दिया है। इस्लाम यूनुस कैबिनेट में सूचना सलाहकार के पद पर तैनात थे। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया को मंगलवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया। ऐसी चर्चा है कि नाहिद इस्लाम अब एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे। नाहिद यूनुस सरकार के कामकाज से नाराज बताए जा रहे हैं। पिछले साल, इस्लाम शेख हसीना की नीतियों के खिलाफ छात्र आंदोलन को लीड करने वाले नेताओं में से एक थे। पिछले कुछ दिनों से नाहिद के पद छोड़ने की चर्चा चल रही थी। इस्तीफा देने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए नाहिद ने कहा कि उसने कैबिनेट और अन्य ...