ढाका, जुलाई 25 -- पड़ोसी देश बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस की एक बार फिर भारी फजीहत हुई है। दरअसल, हुआ ये कि बांग्लादेश के सेंट्रल बैंक ने तालिबानी फरमान जारी करते हुए महिला कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया। इसके तहत महिलाओं को शॉर्ट ड्रेस, शॉर्ट स्लीव और लेगिग्स पहनने पर रोक लगा दी और कहा कि सभी महिला कर्मचारियों को शालीन और पेशेवर कपड़े पहनकर ही ऑफिस आना होगा। बैंक के HR विभाग की तरफ से तीन दिन पहले जारी इस आदेश में कहा गया कि जो भी महिला कर्मचारी इस नियम का उल्लंघन करती पाई जाएंगी, उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैंक के इस आदेश से बांग्लादेश में सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा हो गया। लोग यूनुस सरकार के खिलाफ तरह-तरह के कमेंट करने लगे। कुछ लोग बांग्लादेश के सेंट्रल बैंक के खिलाफ गु...