कटिहार, जून 30 -- बारसोई निज प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड स्थित बीडी कॉलेज बारसोई में शिक्षक प्रतिनिधि के चयन को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के द्वारा जारी किए गए पत्रांक पीयूपी- आईसीएससी-77/21-पीएफ-01 के आलोक में चुनाव रविवार को संपन्न कराया गया। इस दौरान उक्त महाविद्यालय के सभी शिक्षकों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से मोहम्मद मुस्लिम विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग को सत्र वर्ष 2025-26 के लिए निर्विरोध रूप से शिक्षक प्रतिनिधि चयनित किया गया। मौके पर उक्त महाविद्यालय के प्राचार्य प्रवेज आलम ने नवनिर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि मोहम्मद मुस्लिम को प्रमाण पत्र सौंपा। नवनिर्वाचित शिक्षक प्रतिनिधि को उक्त महाविद्यालय के शिक्षकों शाहिद हुसैन, सुप्रिया दत्ता, हबिबूल इकबाल, मोहम्मद आरिफ, राजेश मंडल, काकाली दत्ता, असिमुद्दीन, इनामूल हक, शमीम अखतर, मसीउर र...