रामपुर, दिसम्बर 20 -- भैंसोड़ी शरीफ स्थित दरगाह हजरत ख्वाजा मोहम्मद फ़साहत हसन शाह के 25 वे उर्स ए मुबारक के मौके पर दूसरे दिन सुबह कुरान ख्वानी हुई। इस दौरान उर्स के दूसरे दिन बड़ी तादात में दरगाह पर अक़ीदमन्दों ने दी हाजिरी दी। पूरे दिन से लेकर रात तक आम चादरपोशी का सिलसिला चलता रहा। देर रात को हल्का-ए-जिक्र व महफ़िल-ए-समा में कव्वालों ने बांधा समा। इस मौके पर हाफिज नवाज अहमद,शैबी, कारी अनवार सबाहती, कारी उमर सबाहती, कारी जाहिद हुसैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...