नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ लीग स्टेज के मुकाबले में एक ओवर में 5 छक्के लगाए। नबी ने अफगानिस्तान की पारी के अंतिम ओवर में श्रीलंका के स्पिनर डुनिथ वेल्लालागे के खिलाफ ओवर की शुरुआती पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाए। हालांकि वह अंतिम गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजने से चूक गए। इस ओवर में कुल 32 रन बने। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए हैं। मोहम्मद नबी के पास युवराज सिंह और कीरोन पोलार्ड का एक ओवर में 6 छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका था। नबी ने लगातार 5 गेंदों पर पांच छक्के जड़े। अंतिम गेंद पर नबी एक रन ही बना सके और रन आउट हो गए। श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद नबी ने 22 गेंद में धमाकेदार 60 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उ...