नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी को उस समय झटका लगा जब उन्हें पता चला कि दुनिथ वेल्लालागे के पिता का निधन हो गया है। गुरुवार, 18 सितंबर को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का मैच खेला गया था। इस मैच में नबी ने वेल्लालागे के 20वें ओवर में 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाए थे। बताया जा कि AFG vs SL मैच के दौरान ही वेल्लालागे के पिता का निधन हो गया था, मगर उन्हें इस बात की जानकारी मैच खत्म होने के बाद दी गई थी। बता दें, इस मैच में श्रीलंका ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सुपर-4 का टिकट कटाया। यह भी पढ़ें- IND vs OMAN मैच में आज होगी रनों की बरसात या चलेगा गेंदबाजों का जादू? जानें मोहम्मद नबी को वेल्लालागे के पिता के निधन की खबर तब मिली जब वह मैदान छोड़कर निकल रहे थे। एक रिपोर्टर ने उन्हें इसकी जानकारी द...