नई दिल्ली, जुलाई 22 -- क्रिकेट के मैदान पर कई बार दुर्लभ नजारे देखने को मिलते हैं। आमतौर पर पिता और बेटे एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेलते हैं। हालांकि, अफगानिस्तान में इन दिनों खेली जा रही शपागीजा क्रिकेट लीग (एससीएल) 2025 में दिलचस्प मंजर दिखा। दरअसल, अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और उनके बेटे हसन ईसाखिल एससीएल में अलग-अलग टीम का हिस्सा हैं। नबी मिस ऐनाक नाइट्स जबकि हसन एमो शार्क्स में हैं। दोनों की मंगलवार (22 जुलाई) को जब भिड़ंत हुई तो हसन ने अपने पिता के खिलाफ 'बेरहम शॉट' खेला, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा। एमो शार्क्स वर्सेस मिस ऐनाक नाइट्स मैच में 40 वर्षीय नबी ने नौवें ओवर में अपने स्पेल की शुरुआत की। नबी ने जैसे ही पहली गेंद डाली तो 18 वर्षीय हसन ने झन्नाटेदार छक्का जड़ दिया। उन्होंने घुटने टेकने के बाद मिडविकेट की तरफ हवाई फा...