बहराइच, नवम्बर 14 -- बहराइच। शहर के मोहम्मद नगर में बिजली महकमे की टीम स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची। तो नागरिकों ने भारी विरोध जताया। इसी दौरान वहां पहुंची आईएमआईएम की नेत्री व हाईकोर्ट अधिवक्ता जूही रजा सिद्दीकी ने कहा कि मोहल्ले में तमाम खंभों पर तार झूल रहे है। बांस बल्ली के सहारे कनेक्शन जा रहे है। पहले इन्हे सही कराए। जब पहले से लगा मीटर सही काम कर रहा है। तो स्मार्ट मीटर की क्या आवश्यकता है। उन्होंने इस पर भी नाराजगी जताई कि बिजली महकमे के एक अफसर ने मोहम्मद नगर बस्ती को अवैध बसा बता दिया। लोगों की नाराजगी के मद्देनजर टीम वापस लौट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...