गाजीपुर, अगस्त 27 -- दिलदारनगर। क्षेत्र के दो होनहार बॉक्सर मोहम्मद कैफ और अमृत गुप्ता ने हरियाणा के सोनीपत में आयोजित इंटर साइन ऑल इंडिया कंपटीशन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया है। हुसैनाबाद निवासी मोहम्मद कैफ ने 66 किलो वर्ग और फूली ग्रामसभा के अमृत गुप्ता ने 70 किलो वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कैफ वर्तमान में एसटीसी जोधपुर और अमृत एसटीसी काशीपुर (उत्तराखंड) में भारतीय खेल प्राधिकरण से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। देशभर की टीमों के बीच दोनों खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। कोच पवन कुमार और सिकंदर पटेल ने उनके प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये खिलाड़ी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और कोच को दिया...