रामपुर, सितम्बर 19 -- मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय का 19वां स्थापना दिवस गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जहीरुद्दीन ने कहा कि विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस स्मरण का दिन है, सम्मान का दिन है। पिछले 19 वर्षों में जो हासिल हुआ है उसका जश्न मनाने का दिन है। कुलपति ने सेक्रेटरी डा. तजीन फातिमा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कहा कि हर स्थापना दिवस हमारी निरंतर यात्रा का एक और मील का पत्थर है, जो हमें हमारी सफलता के बारे में बताता है। हमारे संस्थान की यात्रा न केवल हमारे विकास की कहानी है, बल्कि हमारे सपनों और संघर्षों की भी इसे संभव बनाती है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर मोहम्मद अब्दुल्ला आजम ...