गाजीपुर, जून 27 -- गाजीपुर, संवाददाता। गाजीपुर जिले के उसिया गांव के निवासी मोहम्माद अरशद अली खान ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में इंडियन एंबेसी के इंटरनेशनल इंडियन पब्लिक स्कूल का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष है। मोहम्माद अरशद ने प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव से प्राप्त की और उच्च शिक्षा के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से मास्टर डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने भोपाल से बीएड किया। उन्होंने दिल्ली, जौनपुर समेत कई शहरों में शिक्षण कार्य किया। अरशद खान 2003 में पहली बार गल्फ गए थे। 22 वर्षों से वहां बच्चों को शिक्षित करने के कार्य में लगे हैं। उनके नेतृत्व कौशल और अनुभव को देखते हुए इंडियन एंबेसी ने उन्हें प्रिंसिपल के रूप में नियुक्त किया है। मोहम्माद अरशद ने कहा शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव ...